ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरफर्जी मालिक बन कर दिया होटल का सौदा

फर्जी मालिक बन कर दिया होटल का सौदा

सिविल लाइन स्थित राजश्री होटल को अपना बताकर बरेली के युवक ने रुद्रपुर के कारोबारी से 1.61 करोड़ रुपये में होटल का सौदा कर डाला। इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने रुद्रपुर निवासी होटल कारोबारी से इसके लिए...

फर्जी मालिक बन कर दिया होटल का सौदा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 16 Aug 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइन स्थित राजश्री होटल को अपना बताकर बरेली के युवक ने रुद्रपुर के कारोबारी से 1.61 करोड़ रुपये में होटल का सौदा कर डाला। इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने रुद्रपुर निवासी होटल कारोबारी से इसके लिए 12 लाख रुपये एडवांस भी झटक लिए। मामले का खुलासा होने के बाद एडवांस वापस मांगने पर आरोपी ने कारोबारी को धमकाना शुरू कर दिया। कारोबारी ने पुलिस को तहरीर पर देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक सिविल लाइन निवासी सुनील छाबड़ा होटल कारोबारी हैं। उनके मुताबिक बरेली के सुभाष नगर निवासी प्रवीन झा से उनकी जांच पहचान हुई थी। प्रवीन खुद को इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ा बताता था। नवंबर 2016 के पहले सप्ताह में प्रवीन उसके पास आया। उसने कहा कि उसे रुपयों की जरूरत है। इसके लिए वह अपना सिविल लाइन स्थित होटल राजश्री को 1.90 करोड़ रुपये में बेचना चाहता है। उसने प्रवीन से होटल का सौदा 1.61 करोड़ में कर दिया। इसके बाद उसने 30 नवंबर 2016 को प्रवीन को 12 लाख रुपये गवाहों के सामने बयाना भी दे दिया। कुछ दिनों बाद सुनील को अपने एक परिचित से पता चला कि जिस होटल को प्रवीन अपना बता रहा है कि वह किसी दूसरे का है। इसके बाद उसने प्रवीन से पूछताछ की तो वह धमकाने लगा। सुनील के मुताबिक बयाने के रुपये वापस मांगने पर प्रवीन टालमटोल करने लगा। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर एडवांस दिए रुपये वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें