ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपुलिस के साथ मिलकर बोले युवा, से नो टू ड्रग्स

पुलिस के साथ मिलकर बोले युवा, से नो टू ड्रग्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते की पहल पर पुलिस लाइन में युवा वर्ग में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें किच्छा, पंतनगर, दिनेशपुर, रुद्रपुर,...

पुलिस के साथ मिलकर बोले युवा, से नो टू ड्रग्स
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 14 Aug 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते की पहल पर पुलिस लाइन में युवा वर्ग में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें किच्छा, पंतनगर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, गदरपुर के 30 विद्यालयों के 950 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान से जुड़ी 16 मिनट की एक टेलीफिल्म भी दिखायी। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकलना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान नशे को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। यहां अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ स्वतंत्र कुमार, सीओ राजेश भट्ट, आरआई एचएस राणा, कोतवाल तुषार बोरा, थानाध्यक्ष एमपी सिंह, समेत सभी थाने व चौकियों के प्रभारी उपस्थित थे। पुलिस के सामने युवाओं ने दिखाया दम कार्यक्रम के दौरान आयोजित रस्सी खींच प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग कर युवाओं को नशे से दूर रखकर स्वस्थ्य रखने का संदेश दिया। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से भी युवाओं को नशे से दूर रखने की जानकारी दी गयी। वहीं एसएसपी भी पूरे कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ युवाओं में जोश भरते दिखायी दिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें