ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबरेली की स्मैक युवाओं के नसों में घोल रही जहर

बरेली की स्मैक युवाओं के नसों में घोल रही जहर

ऊधमसिंह नगर जनपद से सटा यूपी का बरेली जिला अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों का गढ़ बन चुका है। बरेली से बेचे जाने वाली स्मैक ऊधमसिंह नगर जिले के साथ ही राज्य के कई जिलों के युवाओं के नसों में जहर घोल रही...

बरेली की स्मैक युवाओं के नसों में घोल रही जहर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 01 Jul 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊधमसिंह नगर जनपद से सटा यूपी का बरेली जिला अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों का गढ़ बन चुका है। बरेली से बेचे जाने वाली स्मैक ऊधमसिंह नगर जिले के साथ ही राज्य के कई जिलों के युवाओं के नसों में जहर घोल रही है। इसके लिए स्मैक तस्करों ने अपने नियिमत ग्राहक भी बना लिये हैं। शनिवार को पकड़े गए स्मैक तस्कर से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। बता दें कि शनिवार को पुलिस ने बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी निवासी अंसार उर्फ बाबू को पांच लाख रुपये कीमत के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। बरेली और बरेली जिले के कई क्षेत्र अब अंतरराज्यीय स्मैक, हेरोइन समेत अन्य नशे के तस्करों के गढ़ बन चुके हैं। जहां पर दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर के साथ ही कई अन्य राज्यों से नशीले पदार्थों की सप्लाई होती है। बरेली से नशीले पदार्थों की सप्लाई तस्कर बड़ी ही होशियारी के साथ करते हैं। पुलिस के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में अपने ग्राहक बना लिए हैं। इन लोगों ने उन लोगों को टारगेट किया है, जो नशे के आदी हैं। उन्हीं के जरिए वह अपने माल की सप्लाई करते हैं। पूछताछ के दौरान ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, रुद्रपुर, सितारगंज में उनके 50 से अधिक ग्राहक होने की जानकारी मिली। जो हर सप्ताह बरेली जाकर अपने प्रयोग के साथ ही बेचने के लिए स्मैक लाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें