ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुररुद्रपुर शहर में बेअसर दिखा जीएसटी

रुद्रपुर शहर में बेअसर दिखा जीएसटी

शुक्रवार आधी रात से देशभर में लागू हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का असर रुद्रपुर शहर के व्यापार में शनिवार को पहले दिन दिखाई नहीं दिया। रुद्रपुर शहर के छोटे-बड़े लगभग सभी व्यापारी पुराने...

रुद्रपुर शहर में बेअसर दिखा जीएसटी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 01 Jul 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार आधी रात से देशभर में लागू हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का असर रुद्रपुर शहर के व्यापार में शनिवार को पहले दिन दिखाई नहीं दिया। रुद्रपुर शहर के छोटे-बड़े लगभग सभी व्यापारी पुराने ढर्रे पर ही शनिवार को कारोबार करते दिखे। पूछने पर व्यापारियों ने जीएसटी फॉर्मेट की जानकारी ही न होने की बात कही। हालांकि, शहर के मॉल और शोरूम में खरीदारी पर बिलों में अन्य टैक्स के एवज जीएसटी टैक्स काटा गया। कारोबार में जीएसटी का असर- बारबर शॉप- शहर के लगभग सभी बारबर और लेडीज ब्यूटी पार्लर में शनिवार को पहले दिन जीएसटी बेअसर रहा। बारबर पुराने ही ढर्रे और रोस्टर के आधार पर अपना कामकाज करते दिखे। लुक एसी सैलून के स्वामी सलमान ने बताया उन्हें जीएसटी के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। कपड़े की दुकान- मुख्य बाजार में कपड़ा व्यापारी पवन गाबा भी पुराने तरीके से ही शनिवार को भी अपना कारोबार करते नजर आए। उन्होंने कहा वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी के फॉरमेट की उन्हें कुछ जानकारी ही नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही वह इस पर अमल करेंगे। कॉस्मेटिक दुकान- आवास विकास स्थित कॉस्मेटिक की दुकान स्वामी राधिका मंडल ने बताया कि उन्हें जीएसटी पर कैसे काम करना है, कुछ भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका छोटा कारोबार है भला जीएसटी का उनके काम में क्या प्रभाव पड़ेगा। पूजन सामग्री- मुख्य बाजार में पूजन सामग्री विक्रेता हरीश तनेजा ने बताया कि वह जीएसटी के पक्ष में हैं। हालांकि, अभी उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने धीरे-धीरे जीएसटी पर काम चालू होने की बात कही। दवा की दुकान- शहर के अधिकतर मेडिकल स्टोर में भी शनिवार को जीएसटी प्रभावी नजर नहीं आया। लक्की मेडिकल स्टोर के स्वामी लक्की सिंह ने बताया कि जीएसटी की जानकारी और फॉरमेट मुहैया होते ही वह इस पर कार्य करेंगे। बेकरी- रुद्रपुर शहर के बेकरी व्यवसायी भी शनिवार को जीएसटी के फार्मेट पर काम करते दिखाई नहीं दिए। बेकरी संचालक लोगों को मैनुअल बिल ही काटते दिखे। रेस्टोरेंट- रुद्रपुर शहर के अधिसंख्य रेस्टोरेंट में भी शनिवार को जीएसटी का कुछ असर नहीं दिखा। रेस्त्रां स्वामी फॉर्मेट की जानकारी न होने पर पुराने ढर्रे पर ही काम करते दिखे। रेस्त्रां स्वामी राहुल रावत ने बताया कि अभी उन्हें जीएसटी को लेकर ज्यादा अपडेट नहीं है। अपडेट होते ही वह इसके तहत कार्य करना शुरू कर देंगे। किराना स्टोर- शहर के लगभग सभी किराना स्टोरों में शनिवार को जीएसटी का कोई प्रभाव नहीं दिखा। दुकानदार ग्राहक को पुराने ढर्रे पर ही माल बेचते दिखे। हालांकि, दुकानदारों ने कहा फॉर्मेट मिलेगा तो वह इसे जरूर शामिल करेंगे। रुद्रपुर के सभी मॉल में जीएसटी प्रभावी रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर के बाजारों के छिटपुट व्यवसाय में चाहे जीएसटी शनिवार को प्रभावी होता नहीं दिखा लेकिन शहर के सभी मॉल में खरीदारी पर बिल में अन्य टैक्स के एवज जीएसटी प्रभावी नजर आया। सुपर टेक मॉल में मौजूद बिग बाजार में शनिवार को उपभोक्ताओं को खरीदारी में सिर्फ एक टैक्स जीएसटी का ही भुगतान करना पड़ा। लोगों में इसे लेकर खासा उत्सुकता भी दिखी। बिग बाजार के मैनेजर अनुज मित्तल ने बताया कि बाजार में मौजूद सामान के धीरे-धीरे जीएसटी अनुसार रेट अपडेट होते जा रहे हैं। इसे वह फिर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन चीजों पर अभी जीएसटी के रेट नहीं उपलब्ध हो पाये हैं, उन पर उन्होंने नॉट फोर सेल की चिट लगा दी है। जीएसटी ने सिनेमा देखना किया सस्ता रुद्रपुर। शुक्रवार आधी रात से जीएसटी लागू होते ही लोगों के लिए सिनेमाघर में फिल्में देखना सस्ता हो गया। वेव सिनेमा के मैनेजर भारत शर्मा ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद फिल्मों के टिकट में दस से बारह फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि जो फिल्म का टिकट अब तक 120 रुपये का था, उसके अब लोगों को 110 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि सिनेमा घर के फूड कैफे में फिलहाल पुराने दामों पर ही खाद्य पदार्थ दिये जा रहे हैं। सिडकुल फैक्ट्रियों में सॉफ्टवेयर नहीं हुए अपडेट रुद्रपुर। सिडकुल वैलफेयर इंटरपेन्योर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि शनिवार को जीएसटी के सॉफ्टवेयर को लेकर अधिकतर कंपनियों में काम पूरा नहीं हो पाया है। इसमें अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। कंपनियों में उत्पादन तो हो रहा है लेकिन माल सप्लाई फिलहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियों में मेंटीनेंस को लेकर बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सॉफ्टवेयर अपडेट होने पर जीएसटी के तहत की काम होगा। बोले व्यापारी जीएसटी लागू करने से पूर्व यह होना आवश्यक - जीएसटी को कारोबार में समायोजित करने को व्यापारियों को कुछ महीनों का समय दिया जाए। - वाणिज्य कर विभाग व्यापारियों को जीएसटी के फॉर्मेट की जानकारी दे। - विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों को जागरूक किया जाए। उपभोक्ताओं में दिखी जीएसटी को लेकर उत्सुकता रुद्रपुर। जीएसटी को लेकर भले ही व्यापारियों में कोई उत्सुकता का माहौल नहीं दिखा लेकिन उपभोक्ताओं में इसे लेकर खासा उत्सुकता का माहौल दिखा। बिग बाजार के मैनेजर अनुज मित्तल ने बताया कि बिग बाजार में शॉपिंग को पहुंचने वाले लोग खरीदारी से पूर्व ही जीएसटी पर पेमेंट की जानकारी लेते रहे। इतना ही नहीं कुछ लोग तो जीएसटी रेट पर सामान की खरीदारी का ऑनलाइन दामों पर भी मिलान करते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें