ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरभाविप ने खेड़ा बस्ती में लगवाया चिकित्सा जांच शिविर

भाविप ने खेड़ा बस्ती में लगवाया चिकित्सा जांच शिविर

भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से खेड़ा बस्ती स्थित श्रीओम मंदिर परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बेहतर उपचार की...

भाविप ने खेड़ा बस्ती में लगवाया चिकित्सा जांच शिविर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 25 Jun 2017 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से खेड़ा बस्ती स्थित श्रीओम मंदिर परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बेहतर उपचार की सलाह दी गई। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने मरीजों का आधुनिक मशीनों से सांस, शुगर, काला पीलिया, हड्डी रोगों के अलावा दांतों की बीमारियों को जांचा। शिविर का शुभारंभ एएसपी देवेंद्र पींचा और परिषद के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया। मुख्य अतिथि रहे एएसपी पींचा ने कहाकि परिषद का यह कदम सराहनीय है। इसमें बीमारी से ग्रस्त रोगियों को निशुल्क जांच के माध्यम से लाभांवित किया जा सकता है। इस प्रकार के आयोजनों से जहां गरीब को काफी लाभ होता है, वहीं समाजसेवा की भावना पैदा होती है। उन्होंने सामा जिक संगठनों से स्वास्थ्य शिविर लगाकर सौहार्द का माहौल बनाने का आहवान किया। शिविर में मेट्रोसिटी हास्पिटल, ओम दरबार सेवा समिति के डाक्टरों ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर सुनील खेड़ा, भगवान सहाय अग्रवाल, विजय भूषण गर्ग, शिव अरोरा, राकेश तनेजा, दीपक अरोरा, राजकुमार बिंदल, महेंद्र गोयल, भारत भूषण चुघ, हरीश जल्होत्रा आदि मौजूद थे। फोटो परिचय-26आरडीपी04पी-रुद्रपुर से खेड़ा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर शिविर का शुभारंभ करते एएसपी पींचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें