ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागपीएम के हाथों रखी जाएगी केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की आधारशिला

पीएम के हाथों रखी जाएगी केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की आधारशिला

केदारनाथ धाम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का शिलान्यास करेंगे जबकि इसके साथ कई और कार्यों की आधारशिला भी रखी जाएगी। आपदा के चार साल गुजर जाने के बाद देश के...

पीएम के हाथों रखी जाएगी केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की आधारशिला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 18 Oct 2017 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ धाम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का शिलान्यास करेंगे जबकि इसके साथ कई और कार्यों की आधारशिला भी रखी जाएगी। आपदा के चार साल गुजर जाने के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अब केदारनाथ की कायाकल्प करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे करीब प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो कपाट खुलने और बंद होने के अवसर पर केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में करीब 1 घंटा रुकेंगे, जिसमें वह आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के साथ ही योग और ध्यान केंद्र, धर्मशाला, रैन बसेरा, ग्रामीण हाट और चिकित्सालय, सरस्वती और मंदाकिनी से केदारपुरी की सुरक्षा एवं बाढ़ नियंत्रण, भैरवनाथ की पहाड़ी से केदारपुरी की सुरक्षा के साथ ही कई तीर्थपुरोहितों के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे।मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर घाट निर्माण के बाद जो भूमि शेष बचेगी उस पर भी केदारपुरी के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य होंगे। बताया जाता है कि 2500 वर्ष पूर्व आदि गुरु शंकराचार्य केदारनाथ धाम में विलीन हुए थे जिससे केदारनाथ में उनकी समाधि स्थल बनाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें