ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागबैठक में गैरहाजिर अफसरों की डीएम ने ली क्लास, एक दिन का वेतन रोका

बैठक में गैरहाजिर अफसरों की डीएम ने ली क्लास, एक दिन का वेतन रोका

रुद्रप्रयाग कलक्ट्रेट में बीते गुरुवार को आयोजित बैठक में अनुपस्थित 6 विभागों के अफसरों की बैठक डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा रविवार को ली गई। इसमें स्वजल, पूर्ति, दूरसंचार, कार्यक्रम, जलागम आदि...

बैठक में गैरहाजिर अफसरों की डीएम ने ली क्लास, एक दिन का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 14 Aug 2017 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रप्रयाग कलक्ट्रेट में बीते गुरुवार को आयोजित बैठक में अनुपस्थित 6 विभागों के अफसरों की बैठक डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा रविवार को ली गई। इसमें स्वजल, पूर्ति, दूरसंचार, कार्यक्रम, जलागम आदि विभागों को विभागीय और योजनाओं की जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी की दोबारा अनुपस्थिति पर उनका एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए गए। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार से सभी अधिकारी बैठक में समय पर आएं।

साथ ही विभाग और योजनाओं की बेहतर जानकारी रखे। लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बाल विकास विभाग से 2016 में जखोलि से सेवानिवृत्त सहायक बाल विकास अधिकारी कांति धनाई का पेंशन प्रकरण लम्बित की शिकायत पर डीएम ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय को फाइल की जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें