ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीजीएसटी पर व्यापारियों की शंकाएं दूर की

जीएसटी पर व्यापारियों की शंकाएं दूर की

व्यापारियों को जीएसटी पर शंकाओं के समाधान को लेकर एक गोष्ठी की गई। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने उन्हें जीएसटी के लाभ बताए गए। इसके साथ ही कहा गया कि ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को जीएसटी से...

जीएसटी पर व्यापारियों की शंकाएं दूर की
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 23 Jun 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारियों को जीएसटी पर शंकाओं के समाधान को लेकर एक गोष्ठी की गई। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने उन्हें जीएसटी के लाभ बताए गए। इसके साथ ही कहा गया कि ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को जीएसटी से कोई दिक्कत नहीं होगी। शताब्दी द्वार एक होटल में गोष्ठी में एडवोकेट एसपी बाटला ने सभी लोगों का स्वागत किया। सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर रोहित श्रीवास्तव ने जीएसटी, उसके लाभ, वर्तमान टैक्स स्ट्रक्चर, इनडायरेक्ट टैक्स आदि की जानकारी दी। राहुल रानाविकार ने टैक्स का भुगतान, खाता और हिसाब-किताब, आडिट, रिफंड आदि की जानकारी दी। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि जीएसटी के बाद व्यापार करना आसान हो जाएगा। इसमें सभी प्रदेशों में टैक्स की दर एक समान हो जाएगी। इससे कहीं कोई असमंजस नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारी को इस प्रणाली के लागू होते ही आसानी हो जाएगी। गोष्ठी का आयोजन सीए हेमंत अरोड़ा ने किया। इस दौरान संजय गुलाटी, संजय गर्ग, मिलन, दिनेश कुमार, एचसी शर्मा, श्रवण, सुनीत, बीरेंद्र पंवार, आनंद चौहान, अरुण कुमार, विपिन अग्रवाल, अमर त्यागी, अंशुल शर्मा, अतुल त्यागी, पंकज, नंदन, शुभम जोशी, पीके नायर, सवित सिंह, शैलेंद्र जैन, पूजा, मनोज शर्मा, आशीष त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें