ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसालियर से सुरक्षा के बीच भेजी कांवड़

सालियर से सुरक्षा के बीच भेजी कांवड़

सालियर से निकलने वाली कांवड़ को पुलिस सुरक्षा के बीच भेजा गया। शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्रामीण लौटेंगे। उस दिन भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। सालियर गांव से निकलने वाली कांवड़...

सालियर से सुरक्षा के बीच भेजी कांवड़
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 19 Jul 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सालियर से निकलने वाली कांवड़ को पुलिस सुरक्षा के बीच भेजा गया। शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्रामीण लौटेंगे। उस दिन भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। सालियर गांव से निकलने वाली कांवड़ को लेकर पूर्व में विवाद हो चुका है। दो साल पहले कांवड़ पर रामपुर के समीप पथराव हो गया था। मौके पर जमकर बवाल होने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पुलिस को मामला शांत कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद पुलिस सालियर कांवड़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतती है। बुधवार को सालियर गांव से हरिद्वार जल लेने के लिए कांवड़ निकली। गंगनहर पुलिस की ओर से कांवड़ रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया। 21 जुलाई को शिवरात्रि के दिन जल लेकर कांवड़ लौटेगी। पुलिस ने कांवड़ लौटने पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। दो दिन पहले पुलिस सालियर में शांतिपूर्ण कांवड़ निकालने को लेकर बैठक कर चुकी है। इंस्पेक्टर गंगनहर अमर चंद शर्मा ने बताया कि कांवड़ रूट पर सुरक्षा मुहैया करायी गयी। गांव में बाहर से आकर अगर कोई माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें