ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएसडीआरएफ ने बताए आपदा से सुरक्षा व बचाव के उपाय

एसडीआरएफ ने बताए आपदा से सुरक्षा व बचाव के उपाय

लक्सर तहसील के सभागार में आपदा प्रबंधन कार्यशाला में हरिद्वार से आई एसडीआरएफ की नौ सदस्यीय टीम ने आपदा से सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी। एसडीएम कौस्ुतभ मिश्र ने कार्यशाला की शुरूआत करते हुए कहा कि जरा...

एसडीआरएफ ने बताए आपदा से सुरक्षा व बचाव के उपाय
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 16 Jun 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर तहसील के सभागार में आपदा प्रबंधन कार्यशाला में हरिद्वार से आई एसडीआरएफ की नौ सदस्यीय टीम ने आपदा से सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी। एसडीएम कौस्ुतभ मिश्र ने कार्यशाला की शुरूआत करते हुए कहा कि जरा सी सावधानी बरतकर अपदा के प्रभाव तथा इससे होने वाले नुकसान, दोनों में काफी हद तक कमी की जा सकती है। उन्होंने आपदा की किसी भी सूचना की जानकारी कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 पर देने की अपील भी की। सूचना के लिए सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि नदियों के आसपास बसे गांवों में ग्रामीणों को बाढ़ की अग्रिम तैयारियां रखनी जरुरी हैं, ताकि बाढ़ आने पर जान व माल के नुकसान को नगण्य किया जा सके। एसडीआरएफ के टीम लीडर एसआई हरक सिंह राणा ने विभागीय कर्मचारियों के अलावा देहात क्षेत्र से आए जन प्रतिनिधियों को आपदा से बचाव और सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। एआरओ केके अग्रवाल, नायब तहसीलदार विजयपाल राणा ने भी उपयोगी जानकारी दी। कार्यशाला में राजस्व, पुलिस, अग्निशमन, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास, पशुधन विभाग के कर्मचारियों के अलावा बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील करीब तीस गांवों के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बाढ़ आपदा की स्थिति में ये करें अपायआपातकालीन किट को तैयार रखें। कीमती कागजात व गहने आदि पहले से सुरक्षित कर लें। आपदा की चेतावनी का ध्यान रखें। पहले से ऊंचे स्थान का चुनाव करके रखें। आपदा कंट्रोल रूम व बाढ़ राहत चौकियों के फोन नंबर सेव करके रखें। सूखी खाद्य सामग्री तैयार रखें। जल भराव के समय विषैले जंतुओं से सावधान रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें