ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचांद दिखते ही एक दूसरे को रमजान की बधाई

चांद दिखते ही एक दूसरे को रमजान की बधाई

माह ए रमजान को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। रमजान को लेकर सभी मस्जिदों में साफ-सफाई के साथ ही घरों में रमजान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। इस दौरान घरों और मस्जिदों में कुरआन शरीफ का पाठ...

चांद दिखते ही एक दूसरे को रमजान की बधाई
Center,DehradunSat, 27 May 2017 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

माह ए रमजान को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। रमजान को लेकर सभी मस्जिदों में साफ-सफाई के साथ ही घरों में रमजान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। इस दौरान घरों और मस्जिदों में कुरआन शरीफ का पाठ किया जाएगा। चांद रात के साथ ही तरावीह शुरू हो गई है। इसके बाद अगले एक माह तक रोजा इफ्तारी का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर कलियर सहित कई जगहों पर सेवई, फैनी और खजूर की दुकानें सज गई हैं। चांद दिखने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें