ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीस्कूल आए दस बच्चे, 56 को खिलाया मिड डे मील

स्कूल आए दस बच्चे, 56 को खिलाया मिड डे मील

प्राइमरी स्कूल पड़ाव में 10 बच्चों की जगह 56 बच्चों के लिए मिड-डे-मील बना हुआ कागजों में दिखाया गया। निरीक्षण पर गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गड़बड़ी पकड़ी। मामला सामने आने के बाद सभी स्कूलों के...

स्कूल आए दस बच्चे, 56 को खिलाया मिड डे मील
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 24 Jul 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी स्कूल पड़ाव में 10 बच्चों की जगह 56 बच्चों के लिए मिड-डे-मील बना हुआ कागजों में दिखाया गया। निरीक्षण पर गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गड़बड़ी पकड़ी। मामला सामने आने के बाद सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने सोमवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जेएम ने बताया कि प्राइमरी स्कूल पड़ाव के निरीक्षण के दौरान शनिवार को बने मिड-डे-मील का रिकार्ड जांचा गया। उपस्थिति पंजिका में दस बजे उपस्थित दर्शाए गए। जबकि एमडीएम 56 बच्चों का बनाया गया दिखाया गया। खंजरपुर स्कूल में निरीक्षण के दौरान जेएम को चावल की क्वालिटी खराब मिली। जेएम ने बताया कि जिस क्वालिटी का चावल बनना चाहिए था। उससे कम क्वालिटी का चावल था। अनियमितता सामने आने के बाद जेएम ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की तहसील में बैठक बुलायी। जेएम ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जतायी। जेएम ने सत्र शुरू होने के बाद जुलाई में भी बच्चों की कम उपस्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने उपस्थिति बढ़ाने को कहा। स्कूलों में एमडीएम में अनियमितता पर सख्त ऐतराज जताते हुए जेएम ने कहा कि खाने की गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। कम बच्चों के आने पर अधिक का एमडीएम बनाने पर भी सवाल उठाए। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की बात भी कही। जेएम ने कहा कि समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।पानी निकासी कराएं जेएम को निरीक्षण के दौरान गणेशपुर प्राइमरी स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें