ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीशारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी

शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी

बीएसएम इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने किया। उन्होंने झंडा फहराकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए शिक्षा की...

शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 12 Sep 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएम इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने किया। उन्होंने झंडा फहराकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए शिक्षा की तरह शारीरिक विकास के लिए खेलकूदों में भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों को नि:स्वार्थ भाव से खेलकूदों में भाग लेने को कहा। उन्होंने अन्य विद्यालयों से आये क्रीडा प्रभारियों से कहा कि वे निष्पक्षता से प्रतियोगिताएं कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उपखंड शिक्षा अधिकारी राममिलन ने कहा कि ब्लाक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता में हर छात्र को अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद सभी छात्रों के लिए आवश्यक हैं। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बाधा दौड़ आदि रही। इस अवसर पर अजय कौशिक, अविनाश शर्मा, डॉ़ अभय ढौडियाल, बालेश्वर शर्मा, मुनीष यादव, शशी भूषण, नरेन्द्र सैनी, विनय सुन्दिरयाल, विपिन कुमार सैनी, पंकज त्यागी, नरेश राजा, राजीव शर्मा, कमला राणा, शिखा वर्मा, हेमा भारद्वाज, मनोज धीमान, कमल मिश्रा, समीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें