ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएचआर के बच्चों ने जिले की प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

एचआर के बच्चों ने जिले की प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

हाल ही में सम्पन्न हुई उत्तराखंड विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में बसेड़ी स्थित एचआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता के दौरान रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, हैमर थ्रो...

एचआर के बच्चों ने जिले की प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 26 Sep 2017 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में सम्पन्न हुई उत्तराखंड विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में बसेड़ी स्थित एचआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता के दौरान रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, हैमर थ्रो और भाला फेंक में स्कूल के कई बच्चे चयनित हुए हैं। बच्चे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।शिक्षा विभग द्वारा हाल ही में जनपद स्तर पर उत्तराखंड विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें सरकारी स्कूलों के अलावा वित्तविहीन निजी स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए थे। इसमें लक्सर के बसेड़ी स्थित एचआर पब्लिक स्कूल के कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तरीय टीम में जगह बनाई है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र हिमांशु पुंडीर ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम, 200 मीटर में द्वितीय और लंबीकूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के मुकुल कुमार को गोला फेंक, हैमर थ्रो और भाला फेंक में पहला स्थान मिला है। साथ ही ऋतिक चौधरी ने 300 मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों का चयन राज्य स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इनके अलावा राज्य स्तर की वालीबॉल टीम में स्कूल के विनय कुमार, शिवांश प्रताप, इशांत कुमार, कबड्डी की बालिका टीम में मल्लिका, वैशाली और हिमांशी और खो-खो की टीम में साक्षी, हिमांशी और काजल को चयनित किया गया है। कबड्डी की बालक टीम में अक्षय सैनी और कमलप्रीत और जूनियर राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में दीपक बरछीवाल को चुना गया है। मंगलवार को प्रबंधक गोपाल अग्रवाल, संदीप चौधरी, सविता कपूर, पंकज चौधरी, भूदेव सिंह, मनिंदर कौर, अंजुम मित्तल आदि ने स्कूल लौटने पर इन बच्चों को सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें