ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहज जाने वाले पांच सौ जायरीनों का टीकाकरण

हज जाने वाले पांच सौ जायरीनों का टीकाकरण

हज हाउस में हरिद्वार जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 500 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने जायरीनों को...

हज जाने वाले पांच सौ जायरीनों का टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 24 Jul 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

हज हाउस में हरिद्वार जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 500 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने जायरीनों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह पाक सफर है सभी जायरीनों की यात्रा सफल हो। वह जाकर अच्छी तरह इबादत करें और समाज के लिए भी दुआ करें। इसके बाद उन्होंने जायरीनों के टीका लगवाकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भी जायरीनों को हज के इस पाक सफर पर जाने के लिए मुबारकबाद दी। हज कमेटी अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद ने कहा कि इस्लाम में बहुत सी इबादतें हैं, जिनका ताल्लुक जिस्म और धन से भी है। सभी हाजी एहराम में नजर आते हैं जिससे यह संदेश मिलता है कि कोई छोटा-बड़ा और अमीर-गरीब नहीं है। बताया कि हरिद्वार जिले में यह आखरी कैम्प था। कार्यक्रम में मुफ्ती रियायत अली, मौलाना शराफत, मौलाना हारून, मुफ्ती सलीम, कारी नसीम, मौलान अरशद, मोलाना इकबाल आदि ने चयनित जायरीनों को प्रशिक्षण दिया। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनिल गर्ग, डॉ. गुंजन सैनी, डॉ. मलिका गोयल, डॉ. अरशद, फार्मासिस्ट जमशेद अली ने चयनित जायरीनों को पोलियो की खुराक पिलाकर टीकाकरण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम, हज अधिकारी नफीस, डाक्टर संगीता, राजीव, शाहिद, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें