ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसंविदा कर्मियों को नियमित न करने पर रोष

संविदा कर्मियों को नियमित न करने पर रोष

उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रदेश महामंत्री दीपक शांडिल्य के आवास पर विकास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित न...

संविदा कर्मियों को नियमित न करने पर रोष
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 20 Aug 2017 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रदेश महामंत्री दीपक शांडिल्य के आवास पर विकास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित न करने पर कर्मचारियों ने रोष जताया। मौके पर राजीव शर्मा ने कहा जहां अन्य राज्यों में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की कार्यवाही की जा रही है, वहीं शासन संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। करीब 10 से 12 सालों से ऊर्जा विभाग में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को अल्प वेतन ही प्रदान किया जा रहा है। बैठक में कुलदीप शर्मा, सर्वेश कुमार, नीरज कपिल, आलोक शांडिल्य, मुकेश कुमार, दिग्विजय सैनी, दिशांत पुंडीर, श्यामलाल कोली, राकेश, मुकेश वर्मा, मयंक चौहान, सचिन चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें