ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगन्ना भुगतान में अपना वायदा निभाये प्रदेश सरकार

गन्ना भुगतान में अपना वायदा निभाये प्रदेश सरकार

चीनी मिलों ने किसानों का करोड़ों रुपया भुगतान रोक दिया है। भाजपा सरकार भी अपने वादे से मुकर रही है। किसानों ने साफ कहा कि सरकार अपना वादा निभाए नहीं तो 2019 दूर नहीं है।गांव साबतवाली में भारतीय किसान...

गन्ना भुगतान में अपना वायदा निभाये प्रदेश सरकार
Center,DehradunThu, 25 May 2017 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

चीनी मिलों ने किसानों का करोड़ों रुपया भुगतान रोक दिया है। भाजपा सरकार भी अपने वादे से मुकर रही है। किसानों ने साफ कहा कि सरकार अपना वादा निभाए नहीं तो 2019 दूर नहीं है।गांव साबतवाली में भारतीय किसान क्लब की बैठक में किसानों ने उक्त बात कही। किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि चीनी मिल में किसानों द्वारा डाला गया गन्ने का भुगतान पन्द्रह दिन में करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार बनते ही भाजपा ने किसानों की ओर मुंह फेर लिया है। चीनी मिल प्रबंधक कई वर्षों से किसानों के साथ वादा खिलाफी करती आ रही हैं। अब सरकार भी उसी राह पर चल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों ने भाजपा की सरकार बनवाने के लिए एक तरफा वोट दिया है। सरकार ने अगर किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया तो 2019 के लोसभा चुनाव दूर नहीं है। भारतीय किसान क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इकबालपुर चीनी मिल पर ही 48 करोड़ बकाया है। चीनी मिल प्रबंधन किसानों के साथ वार्ता कर उन्हें हर बार झूठे वादे कर रखा देता है। चेतावनी दी कि यदि किसानों का शीघ्र गन्ना भुगतान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, विजय त्यागी, निरंकार त्यागी, मुनव्वर अली, जहांगीर अली, शीशपाल, यशपाल सिंह, राजपाल सिंह, सिताब सिंह, मोल्हड सिंह, बाबूराम, अनीस अहमद, कर्मसिंह, राजेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें