ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीरुड़की के बाजार ईद को लेकर हुए गुलजार

रुड़की के बाजार ईद को लेकर हुए गुलजार

ईद उल फितर को लेकर नगर के सिविल लाइंस बाजार, मेन बाजार, मच्छी मोहल्ला बाजार गुलजार हैं। समाज के लोगों ने युवाओं ने लखनवी कुर्ता-पायजामा, बच्चों ने रंग-बिरंगी टोपियों की खरीदारी की। साथ ही महिलाओं ने...

रुड़की के बाजार ईद को लेकर हुए गुलजार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 24 Jun 2017 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद उल फितर को लेकर नगर के सिविल लाइंस बाजार, मेन बाजार, मच्छी मोहल्ला बाजार गुलजार हैं। समाज के लोगों ने युवाओं ने लखनवी कुर्ता-पायजामा, बच्चों ने रंग-बिरंगी टोपियों की खरीदारी की। साथ ही महिलाओं ने शृंगार के सामान की जमकर खरीदारी की। रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह अताला की बंदगी की। इसके साथ ही ईद मनाने की तैयारियां कर ली हैं। लोगों ने ईद के मौके पर सेवाईंया आदि बनाने के लिए काजू, बादाम, मुनक्खा, गोला, छूआरे, खजूर आदि की खरीदारी की। छोटे बच्चों ने अपने वालिद के संग जाकर कपड़े, टोपियां, इत्र आदि खरीदा। महिलाओं और युवतियों ने मेहंदी रचाकर शृंगार का सामान और कपड़ों की खरीदारी की। युवाओं ने आरामदायक व हल्के होने से लखनऊ के कॉटन से बने वस्त्रों को पसंद किए। कुछ लोग पठानी सूट, नेट की कढ़ाई युक्त बैलून का कुर्ता पसंद कर रहे हैं। इनकी कीमत तीन सौ से दो हजार रुपये तक है। दुकानदार इमरान ने बताया कि नवाबों के शहर लखनऊ, अलीगढ़, बरेली, कलकत्ता, लुधियाना शहर से कपड़े आते हैं। जमात ए इस्लामी हिंद और मुस्लिम एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी ने गरीबों और बेसहारा औरतों को ईद की किट बांटी। मुस्कान पैलेस में कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ताहिर ने कहा कि यह किसी पर अहसान नहीं है बल्कि यह गरीबों का हक है। सभा की अध्यक्षता कर रहे असम खान ने दोनों संस्थाओं के कार्य को सराहा। संचालन मौलाना अब्दुस्समद ने किया। इस दौरान शायर अफजल मंगलौरी, हाजी वदूद अली, शकील अहमद, शहजाद, डॉ. दिलशाद अली, आदिल, मोहम्मद जफर, जमर्रुद, आजम, मोहम्मद कामिल, इदरीस, मोहम्मद शाकिर, अफरोज और हाजी इरफान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें