ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसमिति ने की गन्ना भुगतान में कटौती मामले की जांच

समिति ने की गन्ना भुगतान में कटौती मामले की जांच

गन्ने की दो अगेती प्रजातियों के भुगतान में 10 रुपये प्रति कुंतल की कटौती के मामले में सोमवार को तीन सदस्यीय कमेटी ने लक्सर गन्ना समिति पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। इस दौरान किसानों ने समिति सदस्यों...

समिति ने की गन्ना भुगतान में कटौती मामले की जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 31 Jul 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ने की दो अगेती प्रजातियों के भुगतान में 10 रुपये प्रति कुंतल की कटौती के मामले में सोमवार को तीन सदस्यीय कमेटी ने लक्सर गन्ना समिति पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। इस दौरान किसानों ने समिति सदस्यों से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखा। समिति ने जांच रिपोर्ट सीधे गन्ना आयुक्त को भेजने की बात कही है। 96268 तथा 98247 का गन्ना अगेती प्रजाति में शामिल है। अगेती प्रजाति का भाव दूसरी सामान्य प्रजातियों के मुकाबले दस रुपये अधिक होता है, लेकिन लक्सर चीनी मिल ने बीते पेराई सत्र में लक्सर के किसानों के इन दोनों प्रजातियों के गन्ने को डुप्लीकेट बताकर इनके भुगतान में से दस रुपये प्रति कुंतल की कटौती कर दी थी। भारतीय किसान संघ ने इसकी शिकायत गन्ना मंत्री से की थी। गन्ना मंत्री के हस्तक्षेप पर सहायक गन्ना आयुक्त ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। सोमवार को समिति ने लक्सर गन्ना समिति पहुंचकर प्रकरण की जानकारी ली। इस दौरान भारतीय किसान संघ के सत्यपाल राणा, गोरख सिंह, महक सिंह, कुशलपाल सिंह, राज सिंह आदि ने समिति सदस्यों से मिलकर अपना पक्ष रखा। किसानों का कहना था कि पेराई सत्र के आरंभ में ही इन दोनों प्रजातियों को लेकर विवाद हुआ था। बाद में जिलाधिकारी हरिद्वार की मध्यस्तता में हुई वार्ता में मिल ने इनकी खरीद अगेती प्रजाति के तौर पर करने की बात मानी थी। परंतु बाद में लिखित समझौते का उल्लंघन किया गया। बाद में समिति सदस्यों ने कुछ किसानों के खेत में जाकर इन प्रजातियों के गन्ने की जांच भी की। समिति में वरिष्ठ वित्त अधिकारी लच्छीराम, डीसीओ शैलेंद्र सिंह व एससीडीआई एसके सिंह शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट सीधे सहायक गन्ना आयुक्त को भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें