ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबांग्लादेशी प्रशिक्षु अफसरों ने जाना प्रशासनिक काम

बांग्लादेशी प्रशिक्षु अफसरों ने जाना प्रशासनिक काम

बांग्ला देश प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने रुड़की पहुंचकर प्रशासनिक कामकाज की जानकारी ली। तहसील में राजस्व और अन्य प्रशासनिक कार्यों के बारे में उन्हें बताया गया। प्रशिक्षु अधिकारियों...

बांग्लादेशी प्रशिक्षु अफसरों ने जाना प्रशासनिक काम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 20 Sep 2017 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्ला देश प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने रुड़की पहुंचकर प्रशासनिक कामकाज की जानकारी ली। तहसील में राजस्व और अन्य प्रशासनिक कार्यों के बारे में उन्हें बताया गया। प्रशिक्षु अधिकारियों का 37 सदस्यों का दल बुधवार को रुड़की पहुंचा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने टीम लीडर मोहम्मद रेजया का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जेएम ने बताया कि दल में 11 महिला प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं। दल ने रुड़की तहसील में प्रशासनिक कामकाज की जानकारी ली। जेएम और अन्य अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी। जेएम ने बताया कि इससे पहले दल ने कलक्ट्रेट में जाकर प्रशासनिक कामकाज के बारे में जानकारी ली। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के एसोसिएट कार्डिनेटर मुकेश भंडारी ने बताया कि हरिद्वार कलक्ट्रेट में प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान तहसीलदार मंजीत सिंह, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश त्यागी, लेखपाल अनिल गुप्ता, ब्रजभूषण, सुभाष चौहान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें