ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीप्रतापपुर गांव से पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की भट्टी

प्रतापपुर गांव से पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की भट्टी

मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी की पुलिस ने देर शाम प्रतापपुर गांव में छापा मारा तथा शराब बनाने की भट्टी चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में तैयार...

प्रतापपुर गांव से पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की भट्टी
Center,DehradunFri, 26 May 2017 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी की पुलिस ने देर शाम प्रतापपुर गांव में छापा मारा तथा शराब बनाने की भट्टी चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में तैयार शराब और लाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को मुखबिर ने प्रतापपुर गांव से सटे खेतों में कच्ची शराब बनाने की भट्टी चलाने की जानकारी पुलिस को दी थी। इस पर चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण ने पुलिसबल के साथ देर शाम मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर कच्ची शराब की भट्टी चलती पाई गई। पुलिस ने भट्टी चला रहे लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो गांव के रीटू और पिंकी नामक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि कर्णपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो वहां से शराब बनाने के उपकरण, लगभग 60 लीटर तैयार कच्ची शराब और दो सौ लीटर से भी ज्यादा लाहन बरामद हुआ। लाहन का नमूना लेने के बाद शेष को पुलिस ने वहीं नष्ट करा दिया। बाद में बरामद सामान और आरोपी को कोतवाली लाया गया, जहां एसआई ओमकांत भूषण की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें