ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपथरी पुलिस ने फर्जी बताई लूट, गैंग ने किया खुलासा

पथरी पुलिस ने फर्जी बताई लूट, गैंग ने किया खुलासा

सात महीने पहले लक्सर के स्वर्ण व्यवसायी के साथ पथरी में हुई लूट का भी खानपुर में पकड़े गए रिंकू गैंग ने खुलासा किया है। जबकि पथरी पुलिस ने इस लूट को फर्जी बताकर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था। सोमवार को...

पथरी पुलिस ने फर्जी बताई लूट, गैंग ने किया खुलासा
Center,DehradunMon, 29 May 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सात महीने पहले लक्सर के स्वर्ण व्यवसायी के साथ पथरी में हुई लूट का भी खानपुर में पकड़े गए रिंकू गैंग ने खुलासा किया है। जबकि पथरी पुलिस ने इस लूट को फर्जी बताकर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था। सोमवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित व्यवसायी ने लुटेरों की शिनाख्त करते हुए एसपी देहात से मामले की शिकायत की है। नगर में मोहल्ला आदर्श कॉलोनी के राजकुमार वर्मा की फेरूपुर (पथरी) में ज्वैलरी की दुकान है। पिछले साल 18 अक्तूबर को देर शाम वे दुकान बंद करके बेटे नमन के साथ बाइक पर वापस लौट रहे थे। पथरी के ही रानीमाजरा गांव की पुलिस के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने डंडा मारकर उसकी बाइक गिराने के बाद उसके पास से करीब 80 हजार की नगदी, ढाई तोले सोना और तीन किलोग्राम चांदी के जेवरात लूटकर ले गए थे। राजकुमार की सूचना पर एसओ पथरी व फेरुपुर चौकी प्रभारी ने रात को ही कॉम्बिंग की थी, पर बदमाशों का सुराग नहीं लग सका था। राजकुमार वर्मा ने पथरी थाने में घटना की तहरीर दी थी। शुरू में तो पथरी पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहती रही, लेकिन बाद में तत्कालीन एसओ ने घटना को पूरी तरह से फर्जी करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया था। सोमवार को खानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार रिंकू गैंग से हुई पूछताछ में उन्होंने राजकुमार वर्मा से लूट करने की बात भी स्वीकार की। लेकिन पथरी थाने से जानकारी ली गई तो पता चला कि वहां इसका मुकदमा ही दर्ज नहीं है। इसी दौरान सूचना पर कोतवाली पहुंचे राजकुमार वर्मा ने एसपी देहात से मिलकर मामले की शिकायत की है। एसपी देहात ने जांच का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें