ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीस्कूल में पानी भरने से घर पर चली कक्षाएं

स्कूल में पानी भरने से घर पर चली कक्षाएं

बुधवार रात हुई तेज बारिश का पानी स्कूल में भरने के चलते गुरुवार को बच्चों की पाठशाला पड़ोसी के घर पर चलाई गई। ब्लॉक बहादराबाद के गांव टांडा टिहरा में बुधवार की बारिश का पानी भर गया। सहायक अध्यापक...

स्कूल में पानी भरने से घर पर चली कक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 06 Jul 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार रात हुई तेज बारिश का पानी स्कूल में भरने के चलते गुरुवार को बच्चों की पाठशाला पड़ोसी के घर पर चलाई गई। ब्लॉक बहादराबाद के गांव टांडा टिहरा में बुधवार की बारिश का पानी भर गया। सहायक अध्यापक अमरीश चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो स्कूल में लबालब भरा हुआ था। वहां पर बैठना मुश्किल था। स्कूल में 40 बच्चे पंजीकृत हैं सबको पड़ोस में स्थित एक ग्रामीण घर बैठाया गया। जहां बच्चों को पढ़ाया गया। इससे पहले भी दो बार हुई बारिश में इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था। बताया कि इस बाबत जिला परियोजना कार्यालय को जानकारी दे दी गई है। यदि स्कूल में मिट्टी भराव कराकर पानी निकासी का इंतजाम कर दिया जाए तो बच्चों को बारिश के दौरान भी स्कूल में पढ़ने की सहूलियत मिल जाएगी। एसएसए के जिला परियोजना अधिकारी ब्रह्पाल सैनी का कहना है कि अभी शिकायत उनके सामने नहीं आई है। जानकारी मिलने पर तुरंत समस्या का हल निकाला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें