ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशलावारिस पशुओं की समस्या को लेकर धरना देंगे पूर्व सैनिक

लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर धरना देंगे पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर 16 सितंबर से शुरू हो रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में चर्चा की...

लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर धरना देंगे पूर्व सैनिक
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 12 Sep 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक में लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर 16 सितंबर से शुरू हो रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, इनकी चपेट में आने से आये दिन लोग घायल हो रहते हैं और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती रहती है। लेकिन जिम्मेदार प्रशासन इस ओर ध्यान देने के राजी नहीं है जबकि संगठन की ओर से निगम प्रशासन को इस समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। कहा कि शासन-प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचने के लिए पूर्व सैनिकों ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह, सूरवीर सिंह, सुभाष कुकरेती, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें