ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशप्ले ग्रुप की छात्रा क्लास की जगह सड़क पर मिली

प्ले ग्रुप की छात्रा क्लास की जगह सड़क पर मिली

गुरुग्राम के नामी गिरामी रेयान स्कूल में मासूम छात्र की हत्या के बाद देशभर के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच तीर्थनगरी में भी एक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। प्ले...

प्ले ग्रुप की छात्रा क्लास की जगह सड़क पर मिली
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 14 Sep 2017 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम के नामी गिरामी रेयान स्कूल में मासूम छात्र की हत्या के बाद देशभर के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच तीर्थनगरी में भी एक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। प्ले ग्रुप की एक मासूम छात्रा को अभिभावक स्कूल छोड़कर गए। कुछ देर बाद वही छात्रा स्कूल से करीब डेढ़ किमी आगे सड़क पर रोती बिलखती हालत में मिली। गनीमत रही कि किसी परिचित ने उसे पहचान लिया, जिससे अनहोनी टल गई।स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से गुस्साए अभिभावक एसडीएम हरगिरी के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। अभिभावक कार्तिक जाटव निवासी आशुतोषनगर ने बताया कि उनकी ढाई वर्षीय बेटी तमन्ना रेलवे रोड स्थित मेरा बचपन स्कूल में प्ले ग्रुप में है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह उसे स्कूल में छोड़कर आए थे।थोड़ी देर बाद एक परिचित का फोन आया कि उनकी बच्ची दून मार्ग के किनारे खड़ी रो रही है। बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे तो बच्ची रोती बिलखती मिली। बच्ची को लेकर वह स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बच्ची के स्कूल से बाहर चले जाने पर सवाल खड़े किए तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। बच्ची के पिता के साथ आए लोगों ने एसडीएम से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम ने बताया कि मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्कूल प्रबंधक आईडी मिश्रा से फोन पर संपर्क करने के कई बार प्रयास किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें