ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग की दूरी घटी

जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग की दूरी घटी

गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब राफ्टिंग की दूरी घटा दी गई है। अब ऋषिकेश से आठ किमी की दूरी पर स्थित ब्रह्मपुरी से ही पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। 30 जून से गंगा में राफ्टिंग थम जाएगी। ऋषिकेश से...

 जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग की दूरी घटी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषFri, 23 Jun 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब राफ्टिंग की दूरी घटा दी गई है। अब ऋषिकेश से आठ किमी की दूरी पर स्थित ब्रह्मपुरी से ही पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। 30 जून से गंगा में राफ्टिंग थम जाएगी। ऋषिकेश से 22 किमी की दूरी पर स्थित कौडियाला और 16 किमी दूर स्थित शिवपुरी से पर्यटक गंगा में राफ्टिंग करते है। कौडियाला से पांच घंटे और शिवपुरी से तीन घंटे में राफ्ट से पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते है। लेकिन जलस्तर लगभग 50 हजार क्यूसेक बढ़ने के बाद आठ किमी दूरी पर स्थित ब्रह्मपुरी से पर्यटकों को राफ्टिंग कराई जा रही है। जिसमें एक घंटे का समय लग रहा है। 30 जून को गंगा में राफ्टिंग बंद हो जाएगी। इस लिए इन दिनों राफ्टिंग को पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। राफ्टिंग व्यवसायी प्रदीप राणा का कहना है कि जलस्तर घटने के बाद सितंबर माह के अंत तक राफ्टें गंगा में उतारी जाएंगी। बताया कि इस बार रिकार्ड पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाने गंगाघाटी पहुंचे। बैराज कंट्रोल रूम के मुताबिक गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें