ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश तीर्थनगरी में खुलेआम बिक रही शराब

तीर्थनगरी में खुलेआम बिक रही शराब

देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस मामले को लेकर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। बुधवार को देवभूमि उत्तरांचल...

 तीर्थनगरी में खुलेआम बिक रही शराब
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 12 Jul 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस मामले को लेकर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। बुधवार को देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश चारों धाम और हेमकुंड यात्रा का प्रवेश द्वार है और इसे धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है। इसलिए प्रशासन ने यहां पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। कहा कि रोक के बावजूद भी यहां शराब माफिया खुलेआम शराब बेच रहे हैं। कहा कि कुछ सफेदपोश लोग संगठित होकर बड़े पैमाने पर नगर में जगह-जगह खुलेआम अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं। कुम्हारबाड़ा, चंद्रेश्वर नगर, वाल्मीकि बस्ती, जाटव बस्ती, बस अड्डा, सर्वहारा नगर आदि क्षेत्रों में शराब माफिया अवैध शराब बेचने का व्यापार कर रहे हैं, जिससे उत्तराखंड में दूर-दराज से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक और तीर्थयात्री उत्तराखंड की गलत छवि लेकर लौट रहा है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी भी बड़ी संख्या में नशे का शिकार होती जा रही है। कहा कि इन दिनों क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगवाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें