ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश मेधावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति

मेधावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति

प्राथमिक विद्यालय सकनीधार में आयोजित एक कार्यक्रम में समूण फाउंडेशन ने मेधावी छात्रों का छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम में करीब एक लाख ग्यारह हजार रुपये की छात्रवृत्ति मेधावियों को दी गई। संस्था...

 मेधावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 16 Aug 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय सकनीधार में आयोजित एक कार्यक्रम में समूण फाउंडेशन ने मेधावी छात्रों का छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम में करीब एक लाख ग्यारह हजार रुपये की छात्रवृत्ति मेधावियों को दी गई। संस्था के सदस्य व लोकगायक कमल जोशी ने श्यामपुर की छात्रा ऋषि बलूनी को कार्यालय में चेक देने के बाद टीम साकनीधार रवाना हो गई, जहां अन्य सभी बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक कमल कांत सिंह की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। लोकगायक कमल जोशी ने मंच संचालन कर समूण संस्था के बारे में आगन्तुकों को बताया। चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटने के आलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को उपहार भी दिए गए। कुल 37 मेधावी विद्यार्थियों को तीन हजार प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति दी गयी। चयनित विद्यार्थी राजकीय इंटर कॉलेज ग्राम मुन्नाखाल, राजकीय इंटर कॉलेज ग्राम भरपूर, राजकीय इंटर कॉलेज ग्राम बछेलीखाल और श्रीनगर राजकीय प्राइमरी विद्यालय ग्राम कुर्रन और सौर में अध्यनरत हैं। फोटो-17 आरएसके 8--- समूण फाउंडेशन ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सकनीधार में मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें