ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशस्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

नगर पंचायत जौंक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लोगों को स्वरोजगार, ऋण योजनाओं, रैन बसेरा आदि की जानकारी दी गई। शनिवार को नगर पंचायत जौंक लक्ष्मणझूला स्थित कार्यालय...

स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSat, 23 Sep 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत जौंक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लोगों को स्वरोजगार, ऋण योजनाओं, रैन बसेरा आदि की जानकारी दी गई। शनिवार को नगर पंचायत जौंक लक्ष्मणझूला स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीएमएम डा. जितेंद्र नेगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं एवं सहायता समूहों के गठन के बारे में भी बताया और स्वरोजगार हेतु ऋण, रैन बसेरा, नगरीय फेरी व्यवसायियों के लिए योजनाओं आदि की जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत ने कहा कि स्वरोजगार क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, इसके लिए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। मौके पर सभासद शाकुंबरी बिष्ट, अनिल राणा, मनमोहन सेमवाल, पूजा आर्य, बृजेश चतुर्वेदी, गजेंद्र नागर, बबली देशवाल, मीनाक्षी भंडारी, रुकमणी देवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें