ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेशतीर्थनगरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कवायद शुरू

तीर्थनगरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कवायद शुरू

चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर से ट्रंचिंग ग्राउंड की कवायद शुरू हो गई है। नगर पालिका ने प्रशासन से करीब दो हेक्टेयर भूमि की डिमांड...

तीर्थनगरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कवायद शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषTue, 08 Aug 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर से ट्रंचिंग ग्राउंड की कवायद शुरू हो गई है। नगर पालिका ने प्रशासन से करीब दो हेक्टेयर भूमि की डिमांड की है। इसके लिए प्रशासन ने बंदोबस्त विभाग के सर्वे नायब को जल्द भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।दो साल पहले ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए खदरीग्राम सभा के लक्कड़घाट में करीब 50 बीघा भूमि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए चिह्नित की गई थी, लेकिन गंगा से 200 मीटर की दूरी में होने के कारण उक्त भूमि खारिज हो गई। शहर में आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन 35 टन कूड़ा निकलता है, जिसे शहर के बीचोंबीच गोविंदनगर के समीप खाली भूमि में डंप किया जाता है, जिससे आसपास की आबादी गंदगी के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से परेशान है। नगर पालिका ने ट्रंचिंग ग्राउंड के सपने को साकार करने के लिए फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, सफाई निरीक्षक अरविंद डिमरी, सचिन रावत ने तहसील में एसडीएम से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध कराने के बाबत वार्ता की। ट्रंचिंग ग्राउंड के अभाव में आ रही व्यवहारिक दिक्कत से उन्हें अवगत कराया। एसडीएम हरगिरी ने मामले को गंभीरता से लेते बंदोबस्त विभाग के सर्वे नायब को वन क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र में भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। अब वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण स्थल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि अब सरकार ने ट्रंचिंग ग्राउंड का नाम बदलकर वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण स्थल कर दिया है। यानी कि कूड़ा निस्तारण स्थल पर सिर्फ गंदगी डंप नहीं होगी, बल्कि जैविक और अजैविक कूड़े को अलग कर उसे वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकिल कर उपयोगी बनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें