ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश नशे का कारोबार हो बंद

नशे का कारोबार हो बंद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में चल रहे चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी भंडारी के...

 नशे का कारोबार हो बंद
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 21 Jun 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में चल रहे चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी भंडारी के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, लेकिन इन दिनों क्षेत्र में नशा माफिया द्वारा नशे का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रहने वाले स्कूली बच्चे भी नशे के आदि होते जा रहे हैं और क्षेत्र में मारपीट, झगड़ा और अन्य अवैध गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों और गंगा घाट पर घूमने वाले फक्कड़ बाबाओं का सत्यापन करवाने और क्षेत्र में नशे के व्यापार को रोकने की मांग की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला देवी, अश्वनी गुप्ता, बबली देशवाल, पूनम तड़ियाल, बाला बिष्ट, दर्शनी भंडारी, विनिता देवी, मंजू कंडवाल, राघव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें