ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष ने कैंप कार्यालय खोला

विधानसभा अध्यक्ष ने कैंप कार्यालय खोला

विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने लोगों की सुविधा को बैराज कालोनी में अपना कैंप कार्यालय खोला है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन किया। ऋषिकेश स्थित A-3 बैराज कालोनी...

 विधानसभा अध्यक्ष ने कैंप कार्यालय खोला
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषWed, 19 Jul 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने लोगों की सुविधा को बैराज कालोनी में अपना कैंप कार्यालय खोला है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन किया। ऋषिकेश स्थित A-3 बैराज कालोनी कैंप कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के लोगों को यहां कार्यालय खुलने से अपनी समस्या पहुंचाने में आसानी होगी। कहा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अब यह एक ऐसा केंद्र स्थापित हो गया है, जहां समय-समय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विधानसभा से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े हुए विभिन्न संवैधानिक दायित्वों के कारण देहरादून में रहना अधिक हो रहा है, इसलिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्य में परेशानी न हो इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यालय की स्थापना की गई है। इस अवसर पर विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, कुसुम कंडवाल, नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, देवेन्द्र नेगी, अनिता ममगाईं, रविन्द्र राणा, प्रदीप धस्माना, चेतन शर्मा, चरणजीत ढींगरा, पंकज शर्मा, महिपाल सिंह, बीना देवी, ऋषिकांत गुप्ता, शिव कुमार गौतम, सुमित पंवार, हरीश आनंद, राम कुमार सागर, जसविंदर सिंह राणा, कृष्ण कुमार सिंघल, रविन्द्र कश्यप, संजय शास्त्री, मनी राम रयाल, दिनेश सती, कविता शाह, तारा चन्द अग्रवाल, तजेंद्र नेगी, कौशल बिजल्वाण आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें