ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड ऋषिकेश जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान

जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत लोगों ने एम्स प्रशासन पर बाहरी लोगों को नियुक्ति और स्थानीय युवाओं की अनदेखी का आरोप...

 जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान 
जन विकास मंच का आरपार के संघर्ष का ऐलान
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषSun, 20 Aug 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत लोगों ने एम्स प्रशासन पर बाहरी लोगों को नियुक्ति और स्थानीय युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर आरपार के संघर्ष का ऐलान किया।रविवार को जन विकास मंच से जुड़े लोग धरने पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने एम्स में आउटसोर्सिंग कंपनी के ठेकेदार पर राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया। बताया कि नौकरी के नाम पर स्थानीय युवाओं के साथ ठगी और पिछले दरवाजे से बाहरी लोगों को नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। धरने पर मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, यतेंद्र थपलियाल, ओमप्रकाश राणा, धर्मपाल सिंह, कमल सिंह, राजेश व्यास, सतीश रावत, सतवीर तोमर, देवेंद्र बैलवाल, धर्मेंद्र सिंह बैठे। समर्थन में विनोद पोखरियाल, अजय चमोली, नीरज, सुनील राजभर, हैप्पी सेमवाल, गजेंद्र, मोबिन अली, चेतन चौहान, जनार्दन नवानी, बीपी भट्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें