ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रामनगरलालकुआं में 11वें दिन भी जारी रहा शराब की दुकान का विरोध

लालकुआं में 11वें दिन भी जारी रहा शराब की दुकान का विरोध

नारायनपुराम के पास शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आबकारी अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे कॉलोनीवासियों से वार्ता कर विरोध न करने का आह्वान किया। गुरुवार को...

लालकुआं में 11वें दिन भी जारी रहा शराब की दुकान का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,रामनगरThu, 15 Jun 2017 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नारायनपुराम के पास शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आबकारी अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे कॉलोनीवासियों से वार्ता कर विरोध न करने का आह्वान किया। गुरुवार को धरने पर बैठी महिलाओं से मिलने पहुंचे आबकारी निरीक्षक हरीश जोशी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा वह विरोध न करें, दुकान मानकों के आधार पर ही खोली गई है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग इसी तरह विरोध करते रहेंगे तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिस पर महिलाओं कहा ने कॉलोनी के पास शराब की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। इसके लिए उन्हें आमरण अनशन या फिर आत्मदाह ही क्यों न करना पड़े। इस दौरान रमेश तिवारी, निधि बिष्ट, नीमा बेलवाल, लीला नैनवाल, हेमा जीना, अनीता तिवारी, आशा बधानी, हंसी बचखेती, बसंती भट्ट आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें