ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़बारिश के चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त

बारिश के चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त

चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग पिछले दिनों हुई बारिश के से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे आईटीबीपी, भारतीय सेना और चरवाहों को भारी परेशानी का सामना करना...

बारिश के चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Tue, 26 Sep 2017 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पैदल मार्ग पिछले दिनों हुई बारिश के से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे आईटीबीपी, भारतीय सेना और चरवाहों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। पिछले दिनों हुई बारिश से चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र मिलम-दुंग पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आईटीबीपी, भारतीय सेना और चरवाहों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पैदल मार्ग के बंद होने से आईटीबीपी के अंतिम पोस्ट पर खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही जवानों को भी आवाजाही करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। मल्ला जोहार के महासचिव लोक बहादुर ने कहा कि पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से चरवाहों को दिक्कतें हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने शीघ्र सड़क को ठीक करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें