ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मदकोट में चार सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर गए डाक सेवक

मदकोट में चार सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर गए डाक सेवक

7वें वेतनमान सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर मदकोट के ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।सोमवार...

मदकोट में चार सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर गए डाक सेवक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 21 Aug 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

7वें वेतनमान सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर मदकोट के ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।सोमवार को त्रिलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में मुनस्यारी उपडाकघर के डाक सेवक मदकोट पहुंचे। यहां उन्होंने उपडाकघर के डाक सेवकों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिहार ने कहा कि डाक सेवक लंबे समय मांग पूरी करने को लेकर आंदोलित हैं। इसके बावजूद भी सरकार डाक सेवकों की मांग पूरी नहीं कर रही है। जिससे डाक सेवकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विभाग लंबे समय से डाक सेवकों के हितों की उपेक्षा करती आ रही है। जिस कारण डाक सेवक हड़ताल करने को मजबूर हैं। कहा कि अगर शीघ्र उनकी मांगों नहीं माना गया तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर भगत सिंह, वीरेंद्र सिंह, जगत सिंह, विशन सिंह, दुर्गाराम, बहादुर सिंह, चंद्रराम, गंगा सिंह कोरंगा और विशन सिंह बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें