ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के युवाओं ने शहीदों के नाम जलाए दीपक

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के युवाओं ने शहीदों के नाम जलाए दीपक

पिथौरागढ़ में केमएवीएन के तत्वावधान में शिलारोहण का प्रशिक्षण ले रहे मुनस्यारी के युवाओं ने शहीद स्मारक में जाकर शहीदों के नाम दीपक जलाए। इस दौरान उन्होंने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर शहीदों के बताए...

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के युवाओं ने शहीदों के नाम जलाए दीपक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 26 Jun 2017 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़ में केमएवीएन के तत्वावधान में शिलारोहण का प्रशिक्षण ले रहे मुनस्यारी के युवाओं ने शहीद स्मारक में जाकर शहीदों के नाम दीपक जलाए। इस दौरान उन्होंने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर शहीदों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सोमवार को केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में शिलारोहण का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने शहीद स्थल पर जाकर दीपक जलाए। गुरुरानी ने सभी प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए काम करने का पवित्र संकल्प दिलाया। कहा कि हमें शहीदों के समर्पण को याद कर आगे बढ़ना होगा। प्रशिक्षण के तहत युवाओं को रैपलिंग के साथ कई तरह की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक बासू पाण्डेय, काशी सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें