ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मुनस्यारी में मनरेगा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मुनस्यारी में मनरेगा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मनरेगा कर्मियों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को पत्र देकर उन्हें वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की...

मुनस्यारी में मनरेगा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 23 Sep 2017 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मनरेगा कर्मियों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को पत्र देकर उन्हें वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को वेतन नहीं मिलने से नाराज मनरेगा कर्मचारी तहसील कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जूनियर इंजीनियर गोविंद राम ने कहा कि मनरेगा कर्मी, मनरेगा और अन्य विभागीय कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक कर रहे हैं। कहा कि इसके बावजूद भी कर्मचारियों को समय से वेतन न देकर उनके हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लवेंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के बाद कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। कहा कि कई बार मांग किए जाने के बावजूद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि जिससे कर्मचारियों में विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है। इस मौके पर प्रदीप मल, हरीश राम, गोविंद प्रसाद, केदार राम, प्रकाश जोशी, केदार देवली, भाष्करानंद द्विवेदी, बालसिंह, कैलाश चन्द्र द्विवेदी सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें