ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़एसडीएम के आश्वासन के बाद एनएसयूआई का क्रमिक अनशन समाप्त

एसडीएम के आश्वासन के बाद एनएसयूआई का क्रमिक अनशन समाप्त

महाविद्यालय में ड्रेस कोड के विरोध में चल रहा एनएसयूआई का क्रमिक अनशन 6वें दिन एसडीएम के आश्वास के बाद समाप्त हो गया।छात्रों ने कहा है कि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। एनएसयूआई...

एसडीएम के आश्वासन के बाद एनएसयूआई का क्रमिक अनशन समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sat, 22 Jul 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

महाविद्यालय में ड्रेस कोड के विरोध में चल रहा एनएसयूआई का क्रमिक अनशन 6वें दिन एसडीएम के आश्वास के बाद समाप्त हो गया।छात्रों ने कहा है कि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। एनएसयूआई स्थानीय एलएसएम महाविद्यालय में पिछले 6दिनों से क्रमिन अनशन कर रही थी। ऑन लाइन आवेदन, सेमेस्टर व ड्रेस कोड की व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया था। ऑन लाइन आवेदन की उनकी मांग पूर्व में ही मान ली गई थी। शनिवार को उपजिलाधिकारी एसके पांडे ने अनशन स्थल में पहुंचकर छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए मना लिया। छात्र नेता सूरज वल्दिया ने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो वे शांत नहीं रहेंगे। इस मौके पर शुभम कार्की, निखिल सार्की, पवन शर्मा, धीरज सार्की, मोहित कल्पासी, तरूण जोशी, आशीष पुनेठा, मनोज ठकुराठी, सूरज वल्दिया, लक्ष्मण सिंह, गणेश दानू, कमलेश कन्याल, मुकेश भट्ट, प्रज्वल सिंह, दीपक ठकुराठी, दीपक राणा, रिषभ कल्पासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें