ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़जौलजीबी प्रभारी थानाध्यक्ष को चुकानी पड़ी शराब माफियाओं में हाथ डालने की कीमत

जौलजीबी प्रभारी थानाध्यक्ष को चुकानी पड़ी शराब माफियाओं में हाथ डालने की कीमत

जौलजीबी क्षेत्र में इसी सप्ताह बड़ी संख्या में अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने वाले जौलजीबी के थाना प्रभारी को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है। बेहद तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की शराब माफिया के खिलाफ की...

जौलजीबी प्रभारी थानाध्यक्ष को चुकानी पड़ी शराब माफियाओं में हाथ डालने की कीमत
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 23 Jun 2017 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जौलजीबी क्षेत्र में इसी सप्ताह बड़ी संख्या में अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने वाले जौलजीबी के थाना प्रभारी को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है। बेहद तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की शराब माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई के तत्काल बाद पुलिस लाइन तबादले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है।जौलजीबी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष केएस नेगी लगातार सक्रिय रहे हैं। बीते 21 जून को भी चेकिंग के दौरान उन्होंने वाहन संख्या 07एच, 4206 से 119 पेटी अवैध शराब बरामद की थी। बड़ी मात्रा में शराब पकड़ने वाले प्रभारी थानाध्यक्ष नेगी को सराहना की जगह शराब माफिया पर हाथ डालने की कीमत तबादले के रूप में चुकानी पड़ी है। नेगी ने कनालीछीना थाने में प्रभारी रहते हुए कई बार अवैध शराब बरामद की थी। नेगी को पुलिस लाइन भेजने से क्षेत्रीय लोगों में खासी नाराजगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें