ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़हिमालया पब्लिक स्कूल ने जीत हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

हिमालया पब्लिक स्कूल ने जीत हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर अंडर-14 जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोरवैली पब्लिक स्कूल और हिमालया पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।...

हिमालया पब्लिक स्कूल ने जीत हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 27 Aug 2017 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर अंडर-14 जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोरवैली पब्लिक स्कूल और हिमालया पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें हिमालय पब्लिक स्कूल की टीम 2-0 से विजयी रही। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने मेजर ध्यान चंद के खेल जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षरत खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में हिमालया पब्लिक स्कूल की टीम ने दो गोल किए। सोरवैली की टीम पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई। इस तरह हिमालया पब्लिक स्कूल की टीम यह मुकाबल 2-0जीता। दूसरा मुकाबला दयानंद इंटर कॉलेज और न्यू वीर शिवा के मध्य खेला गया। जिसमें सडन डेथ के आधार पर न्यू वीर शिवा की टीम 1-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता में लीलावती जोशी और अजय सिरौला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ये रहे शामिल-जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी, मंत्री प्रतिनिधि किशन वल्दिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, ललित पंत, जीत सिंह ज्याला, भुवन चंद्र पंत, राकेश देवलाल, कमल पुनेड़ा, नरेश जोशी, सुरेश नगरकोटी, कमला बिष्ट, निर्मल किशोर भट्ट, जनार्दन सिंह वल्दिया, मनोज कुमार पुनेठा,, जगत सिंह महरा, नीरज सिंह सौन, मनोज रावत समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें