ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़झूलाघाट की महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 31 हजार

झूलाघाट की महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 31 हजार

झूलाघाट में एक महिला साइबर ठगी का शिकार बनी है। महिला के ग्रामीण बैंक के खाते से साइबर ठगों ने 31 हजार रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी की शिकार महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कानड़ी...

झूलाघाट की महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 31 हजार
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 19 Jul 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

झूलाघाट में एक महिला साइबर ठगी का शिकार बनी है। महिला के ग्रामीण बैंक के खाते से साइबर ठगों ने 31 हजार रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी की शिकार महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कानड़ी निवासी ललिता चंद 28 पत्नी प्रकाश चंद ने बताया कि 14 जुलाई को उसके मोबाइल पर 8873076999 और 8877899932 दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक कर्मी बताकर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के खाते और एटीएम कार्ड संख्या की जानकारी मांगी थी। उसने बताया कि ठगों ने उससे कहा कि पैन और आधार कार्ड नंबर को ऑनलाइन दर्ज नहीं किया तो उसका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद ललिता ने कहा कि उसने फोन करने वाले को बैंक खाते की जानकारी दे दी थी। मोबाइल पर मैसेज भेजने के साथ ठगों ने उससे एटीएम का पासवर्ड भी मांग लिया। महिला बुधवार को बैंक पहुंची तो उसे अपने ग्रामीण बैंक के खाते से 31 हजार रुपये निकलने की जानकारी मिली। महिला ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष तारा सिंह राणा ने कहा कि जिस मोबाइल से महिला को फोन आया था, उसका पता लगाया जा रहा है। इधर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि घटना की जानकारी आईटी सेल को दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें