ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक

प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक

सोमवार को विकासभवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला योजना के तहत वर्ष 2017-18 के लिए 50 करोड़ 40 लाख 16 हजार रुपये की लागत के...

प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 14 Aug 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को विकासभवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला योजना के तहत वर्ष 2017-18 के लिए 50 करोड़ 40 लाख 16 हजार रुपये की लागत के कार्यों को अनुमोदित किया गया। प्रभारी मंत्री ने समिति के सदस्यों से कहा कि वह पूर्ण क्षमता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करें। कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखें। आपदा की घटनाओं में दुख व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने डीएम सी रविशंकर को निर्देश से कहा आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला, बंगापानी के पीड़ितों को मानकों के अनुसार मदद दी जाए। बैठक से पूर्व जनपद के धारचूला और बंगापानी तहसील अंतर्गत आई आपदा में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी, डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला, ब्लाक प्रमुख अंजु लुंठी, सांसद प्रतिनिधि गणेश भंडारी, भूपेंद्र थापा, किशन वल्दिया, प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें