ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़मानसरोवर मार्ग में पुल बहे, यात्रा रोकी

मानसरोवर मार्ग में पुल बहे, यात्रा रोकी

कैलास मानसरोवर यात्रा को मालपा और मांगती नाले में बादल फटने से हुई तबाही के बाद रोक दिया गया है। सिमखोला में दो पैदल पुलों बह गए हैं। इससे यात्रा को रोकना पड़ा है। मानसरोवर यात्रा में जा रहा...

मानसरोवर मार्ग में पुल बहे, यात्रा रोकी
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 14 Aug 2017 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कैलास मानसरोवर यात्रा को मालपा और मांगती नाले में बादल फटने से हुई तबाही के बाद रोक दिया गया है। सिमखोला में दो पैदल पुलों बह गए हैं। इससे यात्रा को रोकना पड़ा है। मानसरोवर यात्रा में जा रहा 16वां यात्री दल सिर्खा में रोका गया है। सोमवार को कैलास मानसरोवर यात्रा के 16वें दल को सिर्खा से गाला जाना था। मांगती नाले में बादल फटने से जहां भारी तबाही हुई है। वहीं सिर्खा से 12 किमी आगे कैलास मानसरोवर मार्ग में सिमखोला में दो पैदल पुल पूरी तरह से बह गए हैं। जिसके बाद 16वें दल के यात्रियों को यहीं रोक दिया गया है। यात्राधिकारी एचसी जोशी ने कहा कि दल के सदस्यों को आगे भेजने की कोई संभावना नहीं है। कहा कि दल को पांगला के रास्ते वापस आधार शिविर धारचूला भेजा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें