ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पंचेश्वर बांध क्षेत्र के प्रभावित बोले बांध नहीं विकास चाहिए

पंचेश्वर बांध क्षेत्र के प्रभावित बोले बांध नहीं विकास चाहिए

पंचेश्वर बांध के निर्माण को लेकर हुई जनसुनवाई में डूब क्षेत्र के कई गांव के लोग पहुंचे। जनपद में इस बांध में 87 गांवों के 19527 लोग प्रभावित होने हैं । अधिकतर प्रभावितों ने जनसुनवाई में कहा साहब...

पंचेश्वर बांध क्षेत्र के प्रभावित बोले बांध नहीं विकास चाहिए
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 11 Aug 2017 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचेश्वर बांध के निर्माण को लेकर हुई जनसुनवाई में डूब क्षेत्र के कई गांव के लोग पहुंचे। जनपद में इस बांध में 87 गांवों के 19527 लोग प्रभावित होने हैं । अधिकतर प्रभावितों ने जनसुनवाई में कहा साहब हमें बांध नहीं विकास चाहिए। कई लोगों ने प्रशासन से बांध बनाने के निर्णय को स्थगित करने की मांग की तो कई ने रोजी रोटी और विस्थापना का सवाल उठाया।कई लोगों ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद यहां पर बांध बनाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा विनाशकारी बांध बनाकर भारत और नेपाल सरकार दोनो देशो की साझा संस्कृति को खत्म करना चाहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें