ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ में सीयूमो ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

पिथौरागढ़ में सीयूमो ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर सीयूमो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरीनाग और खटीमा में किसान सुरेन्द्र सिंह व राम अवतार की आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया।...

पिथौरागढ़ में सीयूमो ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Sun, 02 Jul 2017 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर सीयूमो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बेरीनाग और खटीमा में किसान सुरेन्द्र सिंह व राम अवतार की आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने शीघ्र कृषि ऋण माफ नहीं करने और मृतक किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को सीमांत यूथ मोर्चा के प्रदेश सचिव राकेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रदेश में कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की थी। सरकार बनने के बाद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बेरीनाग के डोलडुंगरी गांव में और खटीमा में किसानों ने कर्ज के बोझ के तले दबे होने कारण आत्महत्या कर ली। इसके बावजूद सरकार किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र किसानों का कृषि ऋण माफ नहीं किया गया तो परिणाम गंभीर होंगे। इस दौरान उन्होंने मृतक किसानों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। मौके पर नीरज भट्ट, सुशील खत्री, जनार्दन पंत, शंकर राम, सुरेश जोशी, योगेश खर्कवाल, राहुल खत्री, गिरीश पंगरिया, कैलाश कठायत, गौरव लोहनी, जितेंद्र कुमार, नवीन शर्मा, विरेंद्र भंडारी और हेम जोशी समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें