ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़पिथौरागढ़ को दुर्गम जिला घोषित करने की मांग

पिथौरागढ़ को दुर्गम जिला घोषित करने की मांग

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से पिथौरागढ़ जिले को दुर्गम जिला घोषित करने की मांग की गई। बैठक में शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह...

पिथौरागढ़ को दुर्गम जिला घोषित करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 22 Jun 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से पिथौरागढ़ जिले को दुर्गम जिला घोषित करने की मांग की गई। बैठक में शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह वल्दिया ने कहा कि सीमांत के शिक्षकों के सामने कई चुनौतियां हैं। कहा कि सीमांत जिले में शिक्षक अति दुर्गम स्थानों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। कहा प्रदेश सरकार को सीमांत जिलों में तैनाती दे रहे शिक्षकों को छूट देनी चाहिए। इस दौरान सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित विद्यालय में तैनात शिक्षकों को नियमित वेतन देने, धारचूला और मुनस्यारी के ब्लाकों को अति दुर्गम में शामिल किए जाने की मांग की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के दो सालों के कार्यकाल की सराहना की गई। बैठक के बाद सभी शिक्षकों ने बीआरसी में पौंधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर मनोज कुमार, कैलाश भट‌्ट, पंकज तिवारी, अशोक खड़ायत, चंचल भैसोड़ा, भीमराज भंडारी, पंकज पंत, हरीश पांडे, ललित बसेड़ा, त्रिलोचन जोशी सहित कई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें