ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़न्यायिक मजिस्ट्रेट अली ने बाल मजदूरी पर जताई चिंता

न्यायिक मजिस्ट्रेट अली ने बाल मजदूरी पर जताई चिंता

तहसील कार्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति व बाल मजदूरी को लेकर चर्चा की गई। शिविर में न्यायिक...

न्यायिक मजिस्ट्रेट अली ने बाल मजदूरी पर जताई चिंता
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Thu, 22 Jun 2017 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील कार्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति व बाल मजदूरी को लेकर चर्चा की गई। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद अकरम अली ने कहा नशे के कारण युवा पीढ़ी सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश युवा गुटखा, शराब, चरस और ड्रग्स के दुष्परिणामों से जूझ रहे हैं। अली ने कहा कि भारत में बाल मजदूरी अभिशाप बन गई है। जिसकी रोकथाम के लिए सभी एकजुट होकर आगे आना होगा। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह देउपा ने नशे के दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी। सहायक अभियोजन अधिकारी अनिल चंदोला ने शिविर का संचालन किया। मौअधिवक्ता डीआर आर्या, मनोज रावल, केशर सिंह कार्की, जगत सिंह मेहरा, देव सिंह रावल, संजय पाठक, प्रकाश बोरा, कैलाश गिरी, प्रशानिक अधिकारी माया मेहरा, रजिस्टार कानूनगो चंदन लाल वर्मा, केडी बचखेती, कविता देवी, नवीन चंद्र, पुष्कर सिंह धानिक और पवन कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें