ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़उद्यमिता विकास से पहाड़ों से कम होगा पलायन: मिश्रा

उद्यमिता विकास से पहाड़ों से कम होगा पलायन: मिश्रा

सीमांत इंजीनियरिंग कालेज में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं को 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए यहां स्थानीय...

उद्यमिता विकास से पहाड़ों से कम होगा पलायन: मिश्रा
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 21 Jun 2017 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमांत इंजीनियरिंग कालेज में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं को 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए यहां स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमिता के विकास को जरूरी बताया गया। उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के समापन अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्ट योजना, स्टैंड इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है। कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों के बाद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में उद्यमिता के प्रति समझ बढ़ेगी। देहरादून से आए विशेषा सुनील मदान ने बाजार सर्वेक्षण और विपणन नीतियों की जानकारी दी। नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कार्पोरेशन के वरिष्ठ डॉ गोविंद शर्मा ने कॉपीराइट एक्ट के बारे में बताया। सत्येंद्र कुमार ने उद्यम क्षमताओं और उत्पाद चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक डॉ बीके सिंह ने कहा कि उद्यमिता विकास के बाद पलायन रुकेगा। इस दौरान प्रो. मुकेश पांडे, पुनीत चंद्र सहित कई मौजूद रहे। संचालन मुकेश पाण्डे ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें