ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पिथौरागढ़राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों ने सीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त होने से पठन-पाठन चौपट...

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Wed, 21 Jun 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों ने सीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त होने से पठन-पाठन चौपट हो गया है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने कहा कि विद्यालय में प्राचार्य, उपप्राचार्य, विज्ञान, भूगोल, गणित, हिन्दी सहित महत्वपूर्ण शिक्षकों के पद रिक्त हैं। कहा कि इसका सीधा प्रभाव विद्यालय के परीक्षाफल पर पड़ रहा है। अभिभावकों ने 10 जुलाई तक विद्यालय के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का शासनादेश जारी न होने पर आंदोलन करने और विद्यालय से बच्चों की टीसी निकालने की चेतावनी दी है। मौके पर भगवत सिंह रावल, दीपक जोशी, पूरन सिंह, कमल उप्रेती, कमल वर्मा, कमला रखोलिया, लक्ष्मण सिंह, चंद्र सिंह, गोविंद सिंह सहित कई अभिभावक शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें